Ranchi News: रांची पुलिस लगातार कई मामलों में अपनी सक्रियता दर्ज कर रही है. एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रांची के एक बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही उनके पास से चोरी हुए 12 बच्चों को भी बरामद किया है. रांची पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, इस गिरोह के 13 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी रांची एसएसपी राकेश रंजन ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए दी.
Ranchi News: इन जिलों से किया गया था बच्चा चोरी
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा चोर गिरोह से बरामद बच्चे बोकारो, धनबाद, चाईबासा और रांची से चोरी किये गए थे. बच्चा बरामद होने के बाद रांची पुलिस अब सभी बच्चों के परिजनों की तलाश में जुट गई है और सभी की सही सलामत उनके अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल सभी बच्चों को रांची के धुर्वा थाना में लाया गया है. वहीं बच्चे उनके परिजनों को सौंपने से पहले उनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा.
Latehar News: ओरसा घाटी में भीषण बस हादसा, 5 की मौत और 25 लोग घायल
Ranchi News: एसएसपी राकेश रंजन ने ये कहा
इस मामले को लेकर रांची एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि रांची के धुर्वा से अंश अंशिका के लापता होने के बाद रांची पुलिस ने रांची समेत अन्य जिलों और राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें बच्चा चोर गिरोह का खुलासा हुआ. इस गिरोह की पहचान गुलगुलिया गैंग के रूप में हुई है. जो पिछले दस वर्षों से बच्चा चोरी करने में लगा हुआ है. गुलगुलिया गैंग कई बच्चों को बेच चुका है. इस गैंग के तार बिहार, ओडिशा, बंगाल और यूपी जुड़ा मिला है.
Ranchi News: अंश-अंशिका का भी सौदा कर दिया था गैंग ने
वहीं अंश-अंशिका वाले मामले को लेकर रांची एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि इस गिरोह ने अंश-अंशिका का भी सौदा कर दिया था. मगर पुलिस के द्वारा बनाई जा रही दबिश के कारण वह घटना को अंजाम देने में असफल रहे. अपि बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि यह गिरोह बच्चों को अपाहिज बना कर उनसे भीख मंगवाते है. साथ ही कुछ बच्चों को चोरी और डकैती के लिए भी ट्रेंड करते हैं. ताकि वह समय आने पर बड़ी घटना को अंजाम दे सके. वहीं बच्चियों से देह व्यापार जैसे घिनौने काम करवाते हैं.
Highlights

