युवक को रांची पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर के भगवानपुर से किया गिरफ्तार 

रांची: शैक्षणिक संस्थानों की नाबालिग छात्राओं का आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करनेवाले युवक विवेक कुमार साह को रांची पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर के भगवानपुर से गिरफ्तार किया है, उसके पिता रेस्टुरेंट संचालक हैं, उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है.

इसमें लड़कियों की कई तस्वीरें और इंस्टाग्राम पर बनाये गये फेक आइडी के स्क्रीन शॉट्स भी मिले हैं. उक्त जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने कहा कि नाबालिग छात्राओं का आपत्तिजनक फोटो बनाकर

ब्लैकमेल करनेवाले के खिलाफ पूर्व में पोक्सो व आइटी एक्ट के तहत लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वह फेसबुक के जरिये पहले लड़कियों से दोस्ती करता था.

इसके बाद उनकी गंदी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालता था. पुलिस ने बताया कि दो माह पूर्व छात्रा ने सूचना दी थी कि एक युवक उसे एडिट फोटो के जरिये परेशान कर रहा है.

पुलिस ने युवक का पता कर उसके पिता से फोन पर संपर्क किया. साथ ही बेटे की कारस्तानी से उन्हें अवगत कराया, फिर भी वह नहीं माना. अंततः परेशान होकर उक्त छात्रा ने 20 दिन पहले लालपुर थाना में प्राथमिकी करावी.

Share with family and friends: