रांची पुलिस ने रेडियम रोड में नहीं करायी थी बैरिकेडिंग

रांची: पीएम की सुरक्षा में चूक की बात सामने आने के बाद प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि एसएसपी आवास के सामने से रेडियम रोड जाने वाली सड़क में वैरिकेडिंग नहीं की गयी थी.

जबकि मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह और एडीजी अभियान डॉ संजय आनंदराव लाठकर ने रांची एयरपोर्ट से हिनू, अरगोड़ा, हरमू रोड, राजभवन और रेडियम रोड होते हुए बिरसा मुंडा संग्रहालय (पुरानी जेल) तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.

इस दौरान रेडियम रोड में सड़क किनारे वैरिकेडिंग नहीं करने पर पीएम की सुरक्षा के लिए वरीय प्रभारी बनाये गये एडीजी लाठकर ने रांची एसएसपी को वैरिकेडिंग कराने के लिए कहा था. इसके बाद भी रेडियम पारम का सुरक्षा में चूक का कारण बनी देवघर की महिला संगीता झा ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि नामकुम थाने में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी से उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी.

लेकिन, उक्त पुलिसकर्मी उसको जीवनयापन के लिए कोई खर्च नहीं देता है. इसलिए वह पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने रांची आयी थी. मामले में उसके पति से भी पूछताछ की जायेगी. रोड में वैरिकेडिंग नहीं करायी गयी और सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए देवघर की महिला संगीता झा पोएम मोदी की गाड़ी के सामने आ गयी.

चालक की तत्परता से गाड़ी रुकी. इसके बाद एसपीजी की सुरक्षा ने पीएम की गाड़ी को घेरे में लेते हुए महिला को हिरासत में लेकर रांची पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

Share with family and friends: