धनबाद : सीमा विवाद में रांची पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत धनबाद के बारामुरी खटाल के निकट पालनगर में रहने वाले एक छात्र नवीन कुमार का शव देर रात तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। जीआरपी धनसार और धनबाद सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर जाने से परहेज करती रही। मौत के 10 घंटे बीत जाने के बावजूद शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने से जीआरपी और जिला पुलिस परहेज करती दिखी।
दरअसल नवीन की मौत की सूचना धनबाद में बिजली विभाग में तैनात उसके पिता रामेश्वर राम को नवीन के दोस्त से मिली, जो एक लड़की है। उसने ही आत्महत्या करने की सूचना दी।
परिजनों के घटना स्थल पर पहुंचने के बावजूद पुलिस नही पहुंची। जीआरपी स्टेशन मास्टर, धनसार और धनबाद सदर थाने को बार-बार फोन किया गया, लेकिन ये लोग अपने क्षेत्र का मामला नहीं होने का हवाला देकर पहुंचने से परहेज करते रहे। देर रात धनबाद रेल एसपी के प्रभार में चल रहे सिटी एसपी आर रामकुमार को शिकायत करने के बाद जीआरपी और सदर थाने की पुलिस पहुंची।
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

