रांची : रांची प्रेस क्लब के तत्वावधान में खेले जा रहे मीडिया कप में आज रांची प्रेस क्लब और टाटा स्टील के बीच प्रदर्शनी मैच रांची के मेकॉन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रांची प्रेस क्लब ने टाटा स्टील को 40 रनों से पराजित कर दिया.
10-10 ओवर के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रांची प्रेस क्लब की टीम ने 10 ओवर में 130 रन बनाए. इस मैच में मोनू ने सर्वाधिक 68 रनों का योगदान दिया, जबकि राजेश सिंह ने 14 रन बनाए. पूर्व रणजी खिलाड़ी अविनाश कुमार ने दो विकेट झटके. इसके जवाब में खेलने उतरी टाटा स्टील की टीम ने 10 ओवर में 90 रन ही बना सकी. टाटा स्टील की ओर से आनंद ने सर्वाधिक 16 रनों का योगदान दिया. अरुप चटर्जी ने 2 विकेट लिये जबकि मोनू और राजेश सिंह ने एक-एक विकेट लिये. इस तरह से रांची प्रेस क्लब की टीम ने टाटा स्टील को 40 रनों से हरा दिया.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए. वहीं 22 Scope के एडिटर इन चीफ गंगेश गुंजन भी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर रांची के सभी सम्मानित पत्रकार उपस्थित हुए. क्योंकि ये एक ऐसा मौका था जहां पत्रकार अपने बीजी शिड्यूल से समय निकालकर हल्के मूड में नजर आये.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास