Ranchi: दिवाली और महापर्व छठ पूजा 2025 को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग, रांची द्वारा लगातार मिठाइयों और खाद्य सामग्रियों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा), रांची के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की टीम ने ओरमांझी प्रखंड स्थित कई मिठाई दुकानों पर छापेमारी की।
Ranchi: पनीर, खोया और रसकदम में मिलावट
जांच के दौरान ओरमांझी के नेऊरी क्षेत्र की तीन मिठाई दुकानों में मिलावटी खाद्य सामग्री पाई गई। लगभग 5 किलोग्राम पनीर, लगभग 3 किलोग्राम खोया और लगभग 3 किलोग्राम रसकदम मिठाई को मिलावटी पाए जाने के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
Ranchi: उपभोक्ता की शिकायत पर जुर्माना
जांच के दौरान एक दुकान में मौजूद उपभोक्ता ने शिकायत की कि खरीदी गई मिठाई में कीड़ा पाया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दुकानदार को चेतावनी दी और 10000 रुपये का जुर्माना लगाया।
Ranchi: कुल 40000 का लगा जुर्माना
मिलावटी पनीर और खोया बेचने पर तीन दुकानों को 30000 रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि मिठाई में कीड़ा मिलने की शिकायत पर एक दुकान को 10000 रुपये का जुर्माना लगाया।
Ranchi: त्योहारों में सतर्कता जरूरी
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि त्योहारों में मिठाइयों की मांग बढ़ने के कारण कुछ दुकानदार मुनाफे के लालच में मिलावट करते हैं, जिससे आम लोगों की सेहत पर खतरा बढ़ जाता है। विभाग की ओर से आगे भी इसी तरह की छापेमारी और सैंपलिंग जांच अभियान चलती रहेगी।
Highlights