Ranchi Rail Division CCTV Plan: लंबी दूरी की ट्रेनों में कैमरे लगेंगे, सुरक्षा बढ़ेगी

रांची रेल डिविजन की ट्रेनों में CCTV लगाने की स्वीकृति मिली। देशभर के 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव में कैमरे लगेंगे। सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल की अवधि भी बढ़ी।


Ranchi Rail Division CCTV Plan:  रांची रेल डिविजन की ट्रेनों में शुरू होगा CCTV इंस्टॉलेशन

रांची: रेल यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत करने के उद्देश्य से रांची रेल डिविजन से चलने वाली ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसकी औपचारिक स्वीकृति दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय से मिल गई है।
डीआरएम करुणानिधि सिंह के अनुसार पहले चरण में लंबी दूरी की ट्रेनों में आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे, जो सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


Key Highlights

• रांची रेल डिविजन की ट्रेनों में जल्द लगेंगे CCTV कैमरे

• पहले चरण में लंबी दूरी की ट्रेनों को प्राथमिकता

• देश के 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव होंगे CCTV से लैस

• 4 दिसंबर को चोरी का केस कैमरा फुटेज से सुलझा

• सांतरागाछी–अजमेर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाई गई


Ranchi Rail Division CCTV Plan:  पूरे देश में 74 हजार कोच और 15 हजार लोकोमोटिव होंगे कवर

रेलवे बोर्ड की योजना के तहत देशभर के लगभग
74,000 कोच
15,000 लोकोमोटिव
में कैमरे लगाए जाएंगे।
हर कोच में प्रवेश द्वार के पास चार कैमरे जबकि लोकोमोटिव में सामने, पीछे और दोनों ओर कुल छह कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग क्षमता तेज गति (100 किमी प्रति घंटे से अधिक) और कम रोशनी में भी प्रभावी रहेगी।

Ranchi Rail Division CCTV Plan:  निजता सुरक्षित, अपराध पर नियंत्रण और जांच में मदद

कैमरे ट्रेन के दरवाजों और सामान्य आवागमन वाले हिस्सों में लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों की निजता बनी रहे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इससे शरारती तत्वों, चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
जीआरपी और आरपीएफ को भी जांच में बड़ी सहायता मिलेगी।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने उदाहरण देते हुए बताया कि 4 दिसंबर को तपस्विनी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में एक यात्री के बैग की चोरी हुई थी। कैमरा फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की फोटो सामने आई और राउरकेला आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर नकद व पेन बरामद किया। यदि कैमरा नहीं होता, तो चोर की पहचान कठिन हो सकती थी।

Ranchi Rail Division CCTV Plan: सांतरागाछी–अजमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़ा

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 08611/08612 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया है।
नई समयावधि
08611 सांतरागाछी–अजमेर स्पेशल: 5 जनवरी से 23 फरवरी तक हर सोमवार
08612 अजमेर–सांतरागाछी स्पेशल: 8 जनवरी से 26 फरवरी तक हर गुरुवार
इस दौरान ट्रेन की समय-सारिणी, ठहराव और कोच संयोजन पहले की तरह ही रहेगा।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img