Wednesday, October 1, 2025

Related Posts

 Ranchi Railway Station Yard Remodeling: 10 नई लाइनें बनेंगी, ट्रेनों की रफ्तार 30 kmph तक बढ़ेगी

Highlights

Ranchi Railway Station Yard Remodeling: नवंबर-दिसंबर से काम शुरू, लाइनें 6 से बढ़कर 10 होंगी और ट्रेनों की गति 30 किमी/घंटा तक। जानें पूरी डिटेल।

 

 

 


 Ranchi Railway Station Yard Remodeling रांची: रांची रेलवे स्टेशन को आधुनिक और सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। स्टेशन यार्ड री-मॉडलिंग का काम नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इसके लिए रांची रेल मंडल ने दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है।


Key Highlights

  • रांची रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का काम नवंबर अंत या दिसंबर शुरू से होगा।

  • रोजाना 4 से 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, ट्रेनें री-शेड्यूल होंगी।

  • स्टेशन पर लाइनों की संख्या 6 से बढ़कर 10 हो जाएगी।

  • एक नया प्लेटफॉर्म और दो नई लाइनें भी बनाई जाएंगी।

  • यार्ड री-मॉडलिंग के बाद ट्रेनों की गति 15 से 30 किमी/घंटा तक बढ़ेगी।

  • नामकुम फाटक के पास का प्वाइंट हटाया जाएगा, सुरक्षा बढ़ेगी।


 Ranchi Railway Station Yard Remodeling डीआरएम करुणा निधि सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए रोजाना 4 से 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जो लगभग एक महीने तक चलेगा। इस दौरान कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया जाएगा।

 Ranchi Railway Station Yard Remodeling काम का खाका

  • एक नया प्लेटफॉर्म बनेगा।

  • मौजूदा सेक्शन लाइन को निर्धारित लंबाई तक बढ़ाया जाएगा।

  • दो नई रेल लाइनें बनाई जाएंगी।

  • मौजूदा 6 लाइनों को बढ़ाकर कुल 10 लाइनें की जाएंगी।

  • स्टेशन की वन-ए लाइन को फुल लेंथ बनाया जाएगा, ताकि हटिया से आने वाली ट्रेनें यहां खड़ी हो सकें।

 Ranchi Railway Station Yard Remodeling यार्ड री-मॉडलिंग का फायदा

इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद रांची स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़कर 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। इससे परिचालन क्षमता और ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा।

 Ranchi Railway Station Yard Remodeling नामकुम फाटक पर बदलाव

नामकुम फाटक के पास मौजूद रेलवे प्वाइंट सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक माना गया है। यहां से बड़े और छोटे वाहनों का लगातार आवागमन होता है, जिससे प्वाइंट जल्दी घिस जाता है और इसकी बार-बार जांच करनी पड़ती है। इस प्वाइंट को अब हटाकर हस्तांतरित गेट के पास स्थानांतरित करने की योजना है।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe