Friday, August 29, 2025

Related Posts

रांची रथयात्रा 2025 : 12 दिन के लिए ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, कई मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

रांची रथयात्रा: राजधानी में 26 जून से 07 जुलाई 2025 तक जगन्नाथपुर रथयात्रा और मेला का आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। रांची शहरी क्षेत्र में 12 दिनों तक कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित या परिवर्तित किया गया है।

वैकल्पिक मार्गों से होगा वाहनों का संचालन

  • एवइसी, विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़कर तिरिल मोड़ होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • रिंग रोड से शहर आनेवाले वाहन तिरिल, जेएसीसी स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार बाजार होकर शहर प्रवेश करेंगे।
  • धुर्वा गोलचक्कर से शहर आने वाले वाहन प्रोजेक्ट भवन, चांदनी चौक, हटिया, सिंह मोड़ होते हुए बिरसा चौक से शहर की ओर आएंगे।
  • धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान नॉर्थ गेट, तिरिल मोड़, नया सराय होते हुए निकलेंगे।

प्रतिबंधित मार्ग

  • 26 जून से 07 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 से रात 12:00 बजे तक धुर्वा गोलचक्कर, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम रोड और पुराना विधानसभा रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • 26 और 27 जून को धुर्वा गोलचक्कर से पुराना विधानसभा एवं प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार चौक तक सभी सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर, शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर और प्रभात तारा तीनिमुहानी जगन्नाथपुर बाजार तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

पार्किंग की विशेष व्यवस्था

  • पार्किंग स्थलों में धुर्वा गोलचक्कर के पास स्थित सखाली मैदान, प्रभात तारा मैदान, लिटिल मोड़ हेलीपैड मैदान, सोट मैदान, पुराना विधानसभा मैदान, मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास खाली मैदान और जेएससीए स्टेडियम शामिल हैं।
  • प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें और किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ेंः झारखंड में मानसून का कहर: कई जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश और वज्रपात से 6 की मौत

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe