Ranchi : चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियां रेस हो गई है। पार्टियों के बीच के नेताओं के पास से एक पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टियों में शामिल होना शुरु हो गया है। इसी बीच चुनाव से पहले बीजेपी को और एक झटका लगा है। सरायकेला से बीजेपी के नेता गणेश महली ने बीजेपी के सभी पदो से इस्तीफा दे दिया।
ये भी पढ़ें- Koderma : दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत, दो गंभीर…
गणेश महली ने सरायकेला से चंपाई सोरेन के उम्मीदवारी की घोषणा होते ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा के बाद गणेश महली ने बीजेपी और चंपाई सोरेन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब पहले जैसी नहीं रही। मैं बहुत ही दुखी होकर इस्तीफा दे रहा हूं।
Ranchi : मेरा राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं चंपई
चंपई सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली जाकर मेरे राहों में रोड़ा बनने का काम किया है। चंपई मेरा राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं और मुझे राजनीति से आउट करन चाहते हैं। पर मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि आने वाले दिनों में इसका परिणाम पता चल जाएगा कि कौन आउट होता है।
ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड में 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राजद, कांग्रेस और JMM को…
बताते चले आज ही पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भी आज बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही बीजेपी के जमुआ विधायक केदार हाजरा ने भी बीजेपी से इस्तीफा देकर जेएमएम का दामन थाम लिया था। बीजेपी के कई नेता इस बार टिकट कटने से नाराज दिख रहे हैं। यहीं कारण हैं कि वे लगातार बीजेपी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं।