Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Ranchi : रिम्स-2 विवाद: कल हल चलाएंगे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, निर्माण स्थल के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू…

Ranchi : राजधानी रांची के कांके अंचल में बन रहे रिम्स-2 का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसको लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध को लेकर कल पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हल चलाने वाले हैं। हालांकि इन सबके बीच प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, दिल्ली से जुड़े गिरोह का खुलासा-दो गिरफ्तार 

Ranchi : 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

प्रशासन ने रिम्स-2 निर्माण स्थल के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया है। जिसके तहत वहां भीड़ इकट्ठी करना और हथियार लाने पर पाबंदी लगाई गई है। प्रशासन का कहना है कि कांके अंचल अंतर्गत मौजा नगड़ी में प्रस्तावित रिस्स–2 के सीमांकन एवं फेंसिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। इस दौरान यह देखा गया कि उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है तथा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फेंसिंग के अंदर प्रवेश का प्रयास एवं विधि-व्यवस्था भंग करने की आशंका बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : रांची विश्विद्यालय में सेमेस्टर-4 भूगोल की कॉपी गायब! आजसू ने कर दी तालाबंदी 

शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कांके अंचल अंतर्गत मौजा नगड़ी स्थित प्रस्तावित रिम्स–2 के 200 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर एकत्रित होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों, सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर)।

2. ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग।

3. किसी प्रकार का अस्त्र–शस्त्र जैसे बंदूक, रायफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।

4. किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे लाठी–डंडा, तीर–धनुष, गड़ासा–भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।

5. किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन।

यह निषेधाज्ञा सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं है।

ये भी जरुर पढ़ें+++++

Jamtara : पुलिसकर्मी पर घर में घुसकर आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने कर दी… 

Ranchi Crime : अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर ऐसे उतारा मौत के घाट…आरोपी गिरफ्तार 

RIMS में चाय पीकर डॉक्टर बेहोश, जहर की आशंका से हड़कंप, कैंटीन सील 

Hazaribagh : बिना नंबर और रजिस्ट्रेशन के चलना पड़ा महंगा, 100 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा जप्त 

Surya hansda encounter नहीं हत्या थी! भाजपा जांच समिति ने बाबूलाल मरांडी को सौंपी रिपोर्ट 

Ranchi : JSSC की कार्यप्रणाली पर भड़के छात्र, जयराम महतो के नेतृत्व में जेएलकेएम के प्रतिनिधिमंडल ने JSSC सचिव को सौंपा ज्ञापन 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe