Sex Racket का भांडाफोड़, तीन होटल मैनेजर समेत 14 गिरफ्तार

रांची: राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटलों में Sex Racket चलाये जाने की सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग- अलग टीमों ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया.

इस दौरान Sex Racket में शामिल कुल 10 लड़कियों, एक युवक और विभिन्न होटलों के तीन मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है. डेली मार्केट थाना की पुलिस ने होटल लेक व्यू में छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है.

जबकि, होटल में Sex Racket चलाने के आरोप में होटल के मालिक मनसूल पॉल को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर, सदर थाना पुलिस की टीम ने बूटी मोड़ स्थित होटल रॉयल और ढेलाटोली प्रवेश करनेवाले मार्ग पर स्थित मां रेसीडेंसी में छापेमारी की. पुलिस ने दोनों जगहों से कुल सात लड़कियों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में होटल रॉयल के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्स रैकेट में शामिल अधिकांश लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहनेवाली हैं. युवतियों के अपने बंगाल के पताका आधार कार्ड भी पुलिस को दिया है.

Sex Racket –

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल में मालिक और मैनेजर की संलिप्तता पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. Sex Racket के धंधे में संलिप्त लोग बंगाल से लड़‌कियां लाते थे और कस्टमर की डिमांड पर होटल तक पहुंचा देते थे. सेक्स रैकेट चलानेवाले पहले से होटल में कमरा बुक कर रखते थे.

इसके बाद जिन कस्टमरों को लड़कियों की जरूरत होती थी, उन तक लड़कियों का फोटो भेज दिया था. होटल में आनेवाले लोगों के बारे पूरा ब्योरा भी नहीं रखा जाता था.

पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पूछताछ में बंगाल की लड़‌कियों ने पुलिस को बताया कि वे गरीब हैं और अपने परिवार की परवरिश के लिए इसे पेशे में आ गयीं.

पटना में बढ़ा SexRacket का जाल, अपार्टमेंट में चल रहा धंधा

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img