रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की 4 जुलाई को शपथ लेंगी.
उनका शपथ ग्रहण झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के कक्ष में होगा.
इस दौरान महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि शिल्पी नेहा तिर्की की जीत के बाद झारखंड विधानसभा में
कांग्रेस की महिला विधायकों की संख्या पांच हो गयी है.
इस जीत के साथ वो झारखंड विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक बन गई.
शिल्पी ने पहली बार कांग्रेस के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतर कर जीत हासिल की है
पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी नेहा शिल्पी तिर्की ने
भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को शिकस्त देकर चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने 23,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिल्पी नेहा तिर्की को बधाई दी.
26 जून को हुआ था मतगणना
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं और बड़े-बड़े धुरंधरों को परास्त कर जीत का परचम लहराया. मांडर विधानसभा सीट पर 23 जून को हुए उपचुनाव में करीब 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.
23 जून को हुआ था उपचुनाव
बता दें कि मांडर विधानसभा सीट राजधानी रांची में आती है. यहां बीते 23 जून को उपचुनाव किया गया था. इस सीट से पहले बंधु तिर्की विधायक थे, लेकिन आय से अधिक इनकम में उनकी विधायकी चली गई थी. इस सीट से उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे.
इनके बीच रहा कड़ा मुकाबला
इस सीट पर मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच थी. कांग्रेस ने अपनी पार्टी की तरफ से बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था. जबकि बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर को उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा एआईएमआईएम ने बीजेपी छोड़ चुके देव कुमार धान को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा 11 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
रिपोर्ट: मदन सिंह
झारखंड कांग्रेस ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक, प्रदेश कार्यालय में दी श्रद्धांजलि