Ranchi– Safe and Responsible Migration Centre, Chaibasa और State Migrant Control Room के सहयोग से तमिलनाडु में फंसी चाईबासा के सोनुवा प्रखंड की छह युवतियों की सुरक्षित घर वापसी हुई है. ये सभी युवतियां स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, तमिलनाडु में धागा बनाने का काम करती थी.
इन युवतियों को एक ठेकेदार के द्वारा तमिलनाडु के त्रिपुर में काम पर लगाया था. लेकिन जब तीन माह युवतियां घर लौटने लगी तब ठेकेदार ने मजदूरी देने से इंकार कर दिया.
इसके बाद इन युवतियों की ओर से सरकार से मदद की मांग की गयी थी. सरकार से मदद की मांग होते ही Safe and Responsible Migration Centre, Chaibasa और State Migrant Control Room सक्रिय हो गया. इसके बाद सभी युवतियों की सकुशल घर वापसी हुई, साथ ही उनका बकाया पारिश्रमिकी 36,000 रुपये का भुगतान भी करवाया गया.
रिपोर्ट- मदन
22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन