देश के 100 स्मार्ट शहरों में रांची स्मार्ट सिटी को दूसरा स्थान

रांची: देश के 100 स्मार्ट शहरों में हो रहे विकास कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर होने वाली लाइव रैंकिंग में रांची स्मार्ट सिटी ने बड़ी छलांग लगायी है और पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

वहीं स्मार्ट सिटी वाले शहरों में विकास के आधार पर केंद्र द्वारा जारी संबंधित राज्यों की रैंकिंग में झारखंड को देश भर में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है. स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की बदौलत रांची देश के टॉप 10 शहरों में अपना स्थान सुरक्षित रखा है. मालूम हो कि धुर्वा क्षेत्र में विकसित हो रहे रांची स्मार्ट सिटी में आधारभूत संरचना का काम लगभग पूरा हो चुका है. बहुत जल्द बाकी का काम पूरा हो जायेगा.

वहीं तीन चरणों में आवासीय, मिक्स यूज, इंस्टीट्यूशनल, हेल्थ सेक्टर और पब्लिक सेमी पब्लिक नेचर के कई बड़े प्लॉट का इ-ऑक्शन भी हो चुका है. चौथे चरण के ऑक्शन का कार्य प्रक्रियाधीन है. रांची स्मार्ट सिटी की अद्यतन स्थिति: 656 एकड़ भूमि में बन रहे रांची स्मार्ट सिटी का एबीडी एरिया पूरा हो चुका है. कुछ आधारभूत संरचना सहित अर्बन सिविक टॉवर का काम अंतिम चरण में है.

कमांड एं कंट्रोलल सेंटर 2021 से ही काम कर रहा है. इसके तहत रांची में ट्रैफिक मैनेजमेंट, निगरानी जैसे काम हो रहे हैं. यहां से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाल लगभग 3000 लोगों की सूची हर दिन रांची पुलिस को दी जा रही है, ताकि उनका ई-चालान जारी हो सके. पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम के तहत रांचीवासियों को साइकिल का लाभ मिल रहा है.

 

Share with family and friends: