Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Ranchi : दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस…

Ranchi : 6 सितंबर को मांडर प्रखंड के कदरी मोड़ स्थित दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल (Dayanand Arya Vidya Public School) में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ राजेश दत्त, सचिव संगीता सिंह, प्राचार्य एडवर्ड लुगुन, सह प्राचार्य रेहाना खातून के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया।

Ranchi : रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा उनके मार्ग पर चलने को कहा गया निदेशक महोदय ने यह भी कहा कि मेहनत, ईमानदारी और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

बच्चों को उन्होंने कहा कि बच्चे खूब मेहनत करें समय का सदुपयोग करें और अपने लक्ष्य को बनाकर चलें जिससे उन्हें आगे बढ़ाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो हम सभी लोग आपके साथ हमेशा मौजूद हैं किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप खुलकर अपने विचार रखें और हमेशा आगे बढ़ते रहें इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण, तथा विद्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे अंत में सभी शिक्षकों को गिफ्ट दिया गया तथा सभी बच्चों तथा शिक्षकों को नाश्ता कराया गया । धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य एडवर्ड लुगुन के द्वारा किया गया।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe