Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Ranchi : झारखंड की जेलों में बीमारी का विस्फोट! 26 कैदी HIV पॉजिटिव, सिफीलिस-हेपेटाइटिस ने

Ranchi : झारखंड की जेलों से एक चौंकाने वाला स्वास्थ्य संबंधित खुलासा सामने आया है। स्टेट ओवरसाइट कमिटी की हालिया बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, राज्य की जेलों में बंद कैदियों में गंभीर संक्रामक बीमारियों के कई मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Crime : मुंगेर से हथियार लाकर झारखंड में सप्लाई करते तस्कर धराया, पिस्टल समेत कई सामान जब्त… 

Ranchi : 2024-25 के दौरान राज्यभर में 37,702 कैदियों में 26 HIV पॉजिटिव

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राज्यभर की जेलों में कुल 37,702 कैदियों की HIV जांच की गई, जिसमें से 26 कैदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा जेलों में बंद कैदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

ये भी पढ़ें- Garhwa में लाडली सेवा सदन सील, कई सामान जब्त, संचालिका समेत कई गिरफ्तार… 

राज्य सरकार ने इन संक्रमित कैदियों को तत्काल निकटवर्ती एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) केंद्रों से जोड़ा है, जहां उन्हें नियमित रूप से चिकित्सकीय देखरेख और दवा मुहैया कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : TAC बैठक में निर्णय! जिस गांव में 50% से ज्यादा आदिवासी वहां शराब दुकान का लाइसेंस सिर्फ आदिवासियों को… 

यौन संबंधी बीमारी सिफीलिस के भी मामले आए सामने

इसके अलावा, जेलों में यौन संबंधी बीमारी सिफीलिस के भी मामले सामने आए हैं। जांच के दौरान 9 कैदी सिफीलिस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया जा रहा है। वहीं, 8,107 कैदियों की हेपेटाइटिस जांच की गई, जिसमें 3 कैदी हेपेटाइटिस से पीड़ित पाए गए।

ये भी पढ़ें- Giridih Raid : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई होटलों में छापेमारी, युवक-युवतियां हिरासत में… 

स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन द्वारा मिलकर चलाए गए इस स्वास्थ्य जांच अभियान का उद्देश्य जेल परिसरों में संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकना और समय रहते कैदियों को उचित इलाज देना है।

सौरव सिंह की रिपोर्ट–

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe