Ranchi: राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट से 16 लाख रुपये की चोरी का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 10 लाख 73 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
Ranchi: 16 लाख रुपये की चोरी का खुलासा
DIG सह रांची SSP चंदन सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पिरिट्स एंड एलाइट इंडस्ट्रीज प्रा०लि० के मालिक ने बरियातू में अपने स्टाफ के लिए एक फ्लैट ले रखा था। उसी में से एक ड्राइवर अलमारी से पैसा लेकर फरार हो गया था।
Ranchi: 10.73 लाख रुपये बरामद
कंपनी के मालिक की ओर से 16 लाख रुपये चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली से अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख 73 हजार बरामद किया। मामले को लेकर रांची एसएसपी ने कहा कि मामले की सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
सौरभ सिंह की रिपोर्ट
Highlights