23.6 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

विराट के दार्शनिक जवाब से भौंचक हुए आलोचक

Ranchi- क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों किसी भी टीम की हार जीत से ज्यादा अगर किसी एक चीज की चर्चा हो रही है तो वह है भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के फॉर्म की. अपने फॉर्म की वजह से कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। आज विराट ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है।
विराट कोहली पिछले कुछ सालों से अपने फॉर्म में नहीं हैं। नवंबर 2019 के बाद उनके बल्ले से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक किसी भी फॉर्मेट में नहीं आया है। भारत के वर्तमान इंग्लैंड दौरे पर भी खेली गई अपनी पांच पारियों में (टेस्ट, टी20 और वन डे) उन्होंने सिर्फ 59 रन बनाए हैं। इस वजह से विराट की काफी आलोचना भी हो रही है।

कप्तान जोश बटलर ने इस बुरे दौर में भी विराट का किया समर्थन

लेकिन ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है जो धाकड़ बल्लेबाज़ के इस मुश्किल वक्त में हौसला अफजाई कर रहे हैं। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ भी विराट के समर्थन में आगे आए हैं।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने ट्वीट कर विराट को मजबूत बने रहने की बात कही है.’ इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कप्तान जोश बटलर ने भी इस बुरे दौर में विराट का समर्थन किया है.

एक ट्वीट के जरिए विराट कोहली ने अपने आलोचकों को दिया जवाब

विराट के दार्शनिक जवाब से भौंचक हुए आलोचक


इन सब के बीच शनिवार को विराट कोहली ने एक ट्वीट के जरिए अपने आलोचकों को जवाब दिया है. ट्विटर पर किए गए इस पोस्ट में विराट ने संकेतों में जो कुछ कहना चाहा है वह दिलचस्प और दार्शनिक है.

पोस्ट में विराट पंखों वाली वॉल के नीचे घुटने मोड़कर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है “Perspective” यानी कि दृष्टिकोण अर्थात किसी चीज को देखने का नजरिया. तस्वीर के ऊपर लिखा है “what if I fall” अर्थात क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया.

जबकि तस्वीर के निचले हिस्से में लिखा है ‘ oh but my darling, what if you fly अर्थात लेकिन क्या हुआ मेरे प्रिय जो तुम उड़ने लगे.


लोग इसे संकेतों में विराट का अपने आलोचकों को जवाब मान रहे हैं. वैसे जो भी हो विराट के फॉर्म में वापस आने की प्रतीक्षा उनके तमाम प्रशंसक कर रहे हैं.

ऐसी उम्मीद में है कि रविवार को जब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा तो उसमें विराट का बल्ला बोलेगा और सच कहें तो यही आलोचकों को उनका सही जवाब होगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles