Ranchi : टोयोटा ने अपनी नयी कार Urban Cruiser Taisor की डिजिटल लॉचिंग

Ranchi : ओरमांझी स्थित हेरिटेज टोयोटा में आगामी नयी कॉम्पैक्ट एस.यू.वी. कार Urban Cruiser Taisor कि डिजिटल लॉचिंग की गई। कंपनी के ग्रुप मार्केटिंग हेड प्रभाकर किशोर ने बताया कि इसमें ग्राहकों के लिए कई सारी फंक्शन एवं सुविधा उपलब्ध है।

यह कार पेट्रोल ग्रेड में 6000 आरपीएम पर 66 kw का आउटपुट तथा 4400 आरपीएम पर 113 एनएम का टार्क प्रदान करती है।

इस कार में दो तरह के इंजन ऑप्शन उपलब्ध है :-
1) 1.2 L पेट्रोल
2) 1 L टर्बो इंजन

साथ में CNG संस्करण में भी ये कार उपलब्ध है।
1 L टर्बो इंजन में 21.5 Kmpl मैनुयुअल ट्रांसमिशन तथा 20 Kmpl आटोमेटिक।
1.2 L पेट्रोल इंजन में 21.7 Kmpl मैनुयुअल ट्रांसमिशन तथा 22.8 Kmpl ऑटोमेटिक मैनुयुअल ट्रांसमिशन I
CNG में 28.5 Km/Kg का शानदार माइलेज देती है। इसके लांच के साथ ही Urban Cruiser फैमिली में इसके
जुड़ने से एक नया आयाम मिलेगा।

साथ ही प्रभाकर किशोर ने यह भी बताया कि Urban Cruiser Taisor एक बेहद ही प्रतिष्ठित कार है।

हमें इसे ग्राहक को पेश करते हुए अपार गर्व की अनुभूति हो रही है। उम्मीद है यह कार अपने आकर्षक बनावट ,
सुरक्षा फीचर्स, शानदार माइलेज एवं विभिन्न रंगों में उपलब्ध होने के कारण ग्राहकों के उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

नोट:- इस कार पर फाइनांस की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम हेरिटेज
टोयोटा डीलर पर संपर्क करें।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img