Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Ranchi : जो संविधान का नहीं, वह देश का नहीं और जो देश का नहीं वह किसी का नहीं-आदित्य साहू

Ranchi : मंत्री हफीजुल हसन द्वारा संविधान के अपमान पर बीजेपी ने कड़ा रोष प्रकट किया है। बीजेपी ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 17 अप्रैल को हफीजुल हसन द्वारा दिए गए बयान के विरोध में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन जिला स्कूल से शुरू होकर राज भवन तक जाएगा और राज्यपाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Ranchi : जिला स्कूल से राजभवन तक होगा विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

विरोध प्रदर्शन के तैयारी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भारतवर्ष में उस व्यक्ति को रहने का अधिकार नहीं है। जो संविधान को नहीं मानता उसे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं। एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति किस प्रकार संविधान का अपमान कर सकता है? हफीजुल हसन द्वारा दिए गए बयान से इनकी वैचारिक दरिद्रता स्पष्ट होती है।

यह साफ पता चलता है कि उनकी निष्ठा संविधान में है ही नहीं। जो अपने राष्ट्र का नहीं हुआ वह वैसा व्यक्ति किसी का भी नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी रांची महानगर जिला के अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि हफीजुल हसन इस बयान के माध्यम से अपना इस्लामी एजेंडा चलाने की कोशिश कर रहे हैं और इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

संविधान विरोधी बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन 17 अप्रैल को

जब तक ऐसी गिरी मानसिकता वाले मंत्री को संवैधानिक पद से बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक हम सड़क से सदन तक विरोध करते रहेंगे। ऐसी सांप्रदायिक मानसिकता वाले व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। आगामी 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जिला स्कूल में एकत्रित होकर राजभवन तक मार्च करेंगे।

यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक हफीजुल हसन को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं कर दिया जाता। विरोध प्रदर्शन के तैयारी बैठक में मुख्य रूप से आदित्य साहू, वरुण साहू, नवीन जायसवाल, शशांक राज, संदीप वर्मा, अमित सिंह, ललित ओझा, जितेंद्र वर्मा, बसंत दास आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe