Ranchi : योग शिक्षकों ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को सौंपा ज्ञापन…

Ranchi : आयुष आरोग्य मंदिर में कार्य कर रहे योग शिक्षकों ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री माननीय संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा। आज  योग प्रशिक्षको ने अपनी समस्या से माननीय संजय सेठ को अवगत कराया। योग प्रशिक्षक की बहाली 2019 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड रांची के पत्रांक 9/RCH – 308/2018 – 581(MD) दिनांक 13/ 06/ 2019 के आलोक में बहाली निकाली गई थी।

व्रतक min 22Scope News

Ranchi : न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम दिया जा रहा है

जिसमें प्रत्येक सत्र के लिए ₹250 पराश्रमिक के रूप में दिया जा रहा है। जो की आज भी ₹250 ही दिया जा रहा है। जो की न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम है। योग प्रशिक्षको ने अपनी मांग रखा की हमें स्थाई करते हुए उचित वेतनमान दिया जाए।जबकि सभी योग प्रशिक्षक उच्च योग्यता धारी है।

उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हम आप लोग की मांग को आयुष मंत्री के समक्ष रखेंगे आप लोगो की समस्या का समाधान करने का यथासंभव कोशिश करेंगे आप लोग की मांग उचित है। इसमें मुख्य रूप से आनंद रंजन, मनोज कुमार उपाध्याय, शत्रुघन कुमार, संदीप कुमार ठाकुर, रूपेश कुमार, नूपुर कुमारी, पूनम प्रसाद, दीप्ति तिवारी एवं योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img