बेतिया : खबर बेतिया से है जहां नरकटियागंज विधानसभा की निवर्तमान विधायक रश्मि वर्मा इस बार बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी। रश्मि वर्मा के लिए यह दूसरा मौका होगा जब वे बागी प्रत्याशी के रूप में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगी। आज 20 अक्टूबर को वर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगी। दरअसल, इस चुनाव में बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। वे वर्ष 2014 में उपचुनाव में पहली बार विधायक बनी थीं। हालांकि वर्ष 2015 में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया। बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कूद गईं। उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर प्रत्याशी बनाया। इस इस बार रश्मि वर्मा ने जीत हासिल की थी।
नरकटियागंज विधानसभा सीट पर BJP ने संजय पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है
आपको बता दें कि नरकटियागंज विधानसभा सीट पर भाजपा ने 2025 में लौरिया विधानसभा अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड के फतेहपुर निवासी संजय पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी संजय पांडे को नरकटियागंज से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा होते ही विधानसभा में विरोध की लहर चल पड़ी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे ‘लोकल इज वॉकल ‘ बाहरी बायकॉट जैसे पोस्ट लगा तार सामने आ रहे हैं जो कही ना कही भाजपा उम्मीदवार के लिए बेचैनी बढ़ाने का काम कर रहा हैं।
कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मण समाज से आने शाश्वत केदार पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है
वही कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मण समाज से आने शाश्वत केदार पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। निवर्तमान विधायक रश्मि वर्मा द्वारा पार्टी से बगावत कर नरकटियागंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतरने से चुनावी गर्माहट तेज हो गई हैं। अब देखना हैं कि भाजपा इस बार क्या रणनीति अपनाती हैं और नरकटियागंज विधानसभा सीट पे अपना दबदबा कायम रख पाती हैं या नहीं।
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights