7 अगस्त को राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

अररिया : आगामी सात अगस्त को अररिया शहर स्थित टाउन हॉल में राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। इस बात की जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे। इनके साथ पार्टी के दर्जनों नेता सम्मेलन में शामिल होंगे।

उपेंद्र कुशवाहा बिहार में सामाजिक न्याय की धारा को समाप्त नहीं होने देने का संकल्प के साथ बिहार को नया विकल्प देने का काम करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को पुनः जंगल राज की ओर ले जाना चाहते हैं। लेकिन राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दल का एक-एक कार्यकर्ता बिहार में जंगलराज नहीं आने देने को लेकर सघन अभियान चलाएंगे। आज बिहार के किसान नौजवान बेरोजगार उपेंद्र कुशवाहा जी के प्रति आशा भरी निगाहों से देख रहा है। इसलिए राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं की जवाबदेही बढ़ जाती है।

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संकल्प लिया है कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी देने का। सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी के नेताओं के द्वारा लगातार अररिया जिला में जनसंपर्क अभियान चल रहा है। मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी, चंदन बागची, रमेश मेहता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जिला अध्यक्ष बिभाष चंद्र मेहता, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रानी मेहता, वरिष्ठ नेता राजीव राणा, सुजीत मेहता, उपेंद्र कुमार, दिलीप राम, वीरेंद्र पासवान आदि शामिल थे।

https://22scope.com/upendra-kushwaha-upset-farmers-due-to-power-shortage-in-bihar-not-the-issue-of-katihar/

मंटू भगत की रिपोर्ट

Share with family and friends: