Nawada: नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा द्वारा 08 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन रथ को नवादा सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन रथ Nawada शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व एवं लाभों के बारे में जागरूक करेगा।
Highlights
इस अवसर पर लोक अदालत से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पहल का लाभ उठा सकें एवं अपने लंबित वादों का त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान करवा सकें। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी सरोज कीर्ति, जिले के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग आपसी सहमति से अपने मामलों का निपटारा कर सकते हैं। इससे न केवल लंबित वादों के बोझ में कमी आएगी, बल्कि वादी एवं प्रतिवादी पक्षों के बीच आपसी सुलह से मामलों का न्यायपूर्ण, शीघ्र एवं सौहार्दपूर्ण समाधान संभव हो सकेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ:
- विवादों का त्वरित एवं समाधान।
- आपसी सहमति से विवादों का निपटारा, जिससे कोई अपील नहीं करनी पड़ती।
समाज में सौहार्द एवं शांति बनाए रखने में सहायक। राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 08 मार्च को आयोजित की जाएगी। अतः जिले के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस लोक अदालत का लाभ उठाएँ एवं अपने मामलों का निपटारा करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Nawada से कैमूर तक बनेगा कॉरिडोर? विधान परिषद में उठा सवाल तो जवाब में…
Nawada से अनिल शर्मा की रिपोर्ट