ग्रेन ATM के जरिये होगा राशन वितरण, ओडिशा, राजस्थान और हरियाणा के बाद बिहार बनेगा चौथा राज्य
22 Scope News Desk : बिहार सरकार अब राशन वितरण में नया प्रयोग करने वाली है जिसके तहत राशन का वितरण अब ATM से होगा । जी हाँ, जिस तरह बैंक ATM में कार्ड लगाने पर पैसा मिलता है वैसे ही ग्रेन ATM में अपनी जानकारी डालने पर चावल, गेहूँ, दाल जैसे अनाज 24 घंटे मिलेंगे। सरकार इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने वाली है जिसके लिये स्थन का चयन किया जा रहा है।
ग्रेन ATM के संचालन से खाद्यान्न चोरी, कालाबाजारी और बिचौलियें से मिलेगी मुक्ति
विशेष सचिव उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पटना जिले से किसी अधिकारी का चयन किया जायेगा जो केन्द्र सरकार के साथ मिलकर पायलट प्रोजेक्ट पर काम करेगा। योजना के सफल होने पर पूरे बिहार मे लगी होगा माडल। कार्डधारियों को जहाँ राशन दुकान के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी वहीं कम राशन देने की शिकायत भी दूर हो जायेगी। बायोमेट्रिक आधारित इस व्यवस्था के लागू होने से राशन चोरी, कालाबाजारी आदि की शिकायते खत्म हो जायेगी और बिचौलिये की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।
तकनीक और खर्चे का जिम्मेदारी केन्द्र सरकार करेगी वहन, संचालन बिहार सरकार करेगी
वहीं इस व्यवस्था के नियमित रखरखाव के लिये विश्व खाद्य कार्यक्रम एक साल तक मशीन खरीद से लेकर अन्य बातों की जिम्मेवारी लेगी। वहीं राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर मशीन लगाने, विधुत कनेक्शन, इंटरनेट सेवा, सुरक्षा और मानव संसाधन की तैनाती करेगी। कुल मिला कर कहे तो संचालन की जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी और शेष सारी जिम्मेवारी केन्द्र वहन करेगा।
देश में चौथे राज्य के रूप में बिहार की एंट्री
अब तक तीन राज्यों ओडिशा,राजस्थान और हरियाणा में यह व्यवस्था काम कर रही है। बिहार में इसकी शुरूआत होने पर यह चौथा राज्य होगा। जहां ग्रेन ATM से राशन बांटने की शुरुआत होगी. अगर पटना का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा, तो इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. इससे बिहार की राशन व्यवस्था देश के सबसे आधुनिक सिस्टम में शामिल हो जाएगी ।
ये भी पढ़े : बिहार की ‘सुधा’ दुबई में मचा रही डंका, अमेरिका तक बिके पेड़ा-घी
Highlights


