रांचीः राजधानी रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण जोरो पर चल रहा है। 2024 के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। लगभग 291 करोड़ की लागत से बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर को लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- रक्षक बना भक्षकः वकील ने 10 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के बाद….
इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य 101 पीलरो पर किया जाने वाला है। पीलरो का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसमें से करीब 87 पीलर बनकर तैयार हो चुके हैं।
17 स्लैब चढ़ाए जा चुके हैं
इनमें से 83 पीलरों में पीयर कैप लग चुका है बाकि 4 पीलरों में भी पीयर कैप लगने का काम कुछ ही दिन में पूरा हो जाएगा। पिस्का मोड़ से स्लैब चढ़ाने का काम भी शुरु हो चुका है। अबतक 17 स्लैब चढ़ाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- फाईटर की ताबड़तोड़ कमाई, पहले ही दिन फिल्म ने….
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के बन जाने से लोहरदगा, गुमला, पलामू, लातेहार आदि की तरफ से राजधानी आने वाले वाहनों को जाम से काफी राहत मिलेगी।
पंडरा के पास रातू रोड की तरफ जाने वाले वाहन सीधे कॉरिडोर चढ़कर रातू रोड निकल जाएंगे। उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वहीं कटहल मोड़ और आईटीआई की ओर से आने वाले वाहनों को भी जाम से राहत मिलेगी।