Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

Patna- अपने बुते पांच हजार की भीड़ नहीं जुटा सकते आरसीपी सिंह- अशोक चौधरी

Patna– जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि आरसीपी सिंह नीतीश कुमार की कृपा के बैगर पांच हजार की भीड़ भी नहीं जुटा सकते. उनका यह बयान कि वह अपने दम पर राजनीति में है, बेहद हास्यास्पद है.

आरसीपी सिंह दो बार नीतीश कुमार की कृपा से ही राज्यसभा गये और भविष्य में क्या होगा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.  लेकिन उन्होने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि वह प्रधानमंत्री मोदी की कृपा से मंत्री बने, यानि हर बार किसी न किसी की कृपा से ही कुछ बनते हैं और दावा करते है कि अपने दम पर राजनीति में है.  

उनके दावे से यह भी साफ हो गया कि उनके मंत्री बनने के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति नहीं थी. फिलहाल वह जदयू में है और जैसी भूमिका वह चाहेंगे, पार्टी वैसी भूमिका उनको देगी. जदयू में कोई गुटबाजी नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सर्वमान्य नेता है. आज पार्टी का हर  शख्स नीतीश कुमार की कृपा से ही है.  नीतीश कुमार की कृपा हटते ही, हाथ में कुछ नहीं रहता.

हमारा नेता कैसा हो, आरसीपी सिंह के जैसा हो’ पर जदयू में तकरार

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe