पटना: इसी वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता लगातार पार्टी मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की पार्टी आप सब की आवाज (ASA) पार्टी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में ASA के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कई लोगों को ASA पार्टी की सदस्यता भी दिलाई। इस दौरान आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार डबल इंजन सरकार होने के बावजूद शून्य है।
Patna Police ने एक सट्टा अड्डे पर मारा छापा, 13 गिरफ्तार
बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश के प्रति व्यक्ति आय से काफी कम है, बिहार में लोगों के पास रोजगार नहीं है। सरकार कहती है कि हम लोगों को रोजगार दे रहे हैं लेकिन परिणाम शून्य है। बिहार में विधवा दिव्यांग पेंशन 400 रूपये है जिसे बढ़ाने की जुरत है। इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। न तो राज्य में शिक्षा व्यवस्था सुधरी है न ही कहीं कोई उद्योग लगे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NMCH में ज्वाइन करने के 3 महीने बाद भी नहीं मिला कार्यभार, कर्मियों ने कहा…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट