Record Margin Victory : 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीते कांग्रेस के रकीबुल, देश में दूसरी बड़ी मार्जिन वाली जीत

10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत का एक अहम रिकार्ड संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बना है। यह रिकार्ड कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हसन ने बनाया है और सभी को अचंभे में डाल दिया। असम के धुबरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उनके सामने दिग्गज प्रत्याशी एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल को रिकार्ड मतों से हार का स्वाद चखना पड़ा।

डिजीटल डेस्क : Record Margin Victory10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत का एक अहम रिकार्ड संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बना है। यह रिकार्ड कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हसन ने बनाया है और सभी को अचंभे में डाल दिया। असम के धुबरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उनके सामने दिग्गज प्रत्याशी एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल को रिकार्ड मतों से हार का स्वाद चखना पड़ा। इसी के साथ रकीबुल संपन्न हुए आम चुनाव के मतगणना में सबसे बड़ी मार्जिन वाली जीत दर्ज करने में दूसरे नंबर पर आ गए।

इंदौर के शंकर लालवानी रिकार्ड मतों से जीत के मामले में आगे

रकीबुल से भी बड़ी जीत मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा प्रत्याशी के नाम दर्ज हुई है। इंदौर से भाजपा के सांसद शंकर लालवानी 11.72 लाख वोटों के अंतर से जीत के साथ इस सूची में टॉप पर बने हुए हैं। बीजेपी का कहना है कि उनकी जीत का अंतर संभवत: देश के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक है। लेकिन रकीबुल के मार्जिन ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया है क्योंकि कांग्रेस की ओर से उन्होंने यह रिकार्ड अपने नाम किया और असम के अपराजेय माने जा रहे दिग्गज अल्पसंख्यक नेता को हराया जो संसद में एनडीए और कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के हितों के और असमिया मूल निवासी के मुद्दों पर घेरते रहे हैं।

रकीबुल के मार्जिन ने शिवराज और अमित शाह को भी पीछे छोड़ा

सात चरणों तक चले लोकसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें कई उम्मीदवारों के लिए चुनाव परिणाम अच्छी खबर लाया तो कई उम्मीदवारों को हार का मुंह भी देखना पड़ा। कइयों ने बहुत ही कम मार्जिन से जैसे तैसे जीत दर्ज की तो किसी ने अपने नाम रिकॉर्ड भी बना डाला। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से 744716 रिकॉर्ड वोटों से कांग्रेस के रमनभाई पटेल को हराया। अमित शाह को 1010972 वोट मिले। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को 8.21 लाख वोटों से जीत मिली। लेकिन दोनों भारी अंतर से जीत को भी असम में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के अंतर ने पीछे छोड़ दिया है।

धुबरी सीट से अब तक मुस्लिम प्रत्याशी ही जीते हैं

इतने बड़े अंतर से जीत का रिकार्ड बनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल ने तमाम दिग्गजों और राजनीतिक विश्लेषकों का ध्यान अपनी ओर बरबस ही आकृष्ट किया है। रकीबुल हुसैन असम के धुबरी से कांग्रेस उम्मीदवार थे। उन्होंने एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को 10 लाख से अधिक मतों से हराकर रिकॉर्ड बनाया है। असम की यह ऐसी लोकसभा सीट है जहां अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवार ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं।

एआई़डीयूएफ के बदरुद्दीन अजमल को भारी अंतर से पछाड़ा

कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 1471885 वोट हासिल कर एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को 1012476 मतों से मात दी है। अजमल को 459409 वोट मिले हैं। बदरुद्दीन अजमल धुबरी से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे थे और असम में इस बार एआईयूडीएफ का खाता नहीं खुला है। एनडीए ने असम में 11 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।

असम  विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हैं रकीबुल हुसैन

रकीबुल हुसैन 2021 से असम विधान सभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में सियासत में सक्रिय हैं। वह समागुरी विधानसभा क्षेत्र से असम विधान सभा के सदस्य हैं। धुबरी लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था। असम की धुबरी लोकसभा सीट पर 86 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। धुबरी सीट असम की 14 लोकसभा सीटों में से एक है। यहां साक्षरता दर करीब 50 फीसदी है। यह सीट 1951 में अस्तित्व में आई। धुबरी में कांग्रेस का दबदबा रहा है। हालांकि 2004 के बाद से उसे यहां पर जीत नहीं मिली है। एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के अबू ताहिर को हराया था। धुबरी लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,18,309 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5,77,336 है। कुल मतदाता 11,95,720 है।

Share with family and friends: