रांची: भारतीय नौसेना भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती जून 2026 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए होगी, जो कि भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल में आयोजित किया जाएगा।
जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 260 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS (X)/हाइड्रो कैडर) के 57 पद, पायलट के 24, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (ऑब्जर्वर्स) के 20, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के 20, लॉजिस्टिक्स के 10, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरटे कैडर (NAIC) के 20, लॉ के 2, एजुकेशन के 15, इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस GS) के 36, इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस GS) के 40 और नेवल कंस्ट्रक्टर के 16 पद शामिल हैं।
अधिकांश पदों पर पुरुष और महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि कुछ पदों पर महिलाओं के लिए अधिकतम सीटों की सीमा तय की गई है। ये सभी पद अस्थायी हैं और ट्रेनिंग स्लॉट की उपलब्धता के आधार पर इनमें बदलाव संभव है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त 2025 से शुरू होकर 1 सितंबर 2025 तक चलेगी। पात्रता मानदंड एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।