23.8 C
Jharkhand
Friday, September 22, 2023

Greivance Redressal

spot_img

गैस सिलेंडर के दाम में कटौती बीजेपी का चुनावी एजेंडा- तनवीर आलम

रामगढ़ः जिला अंतर्गत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रेस वार्ता का आयोजन किया. तनवीर आलम ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में कटौती बीजेपी का चुनावी एजेंडा है. इसको लेकर 4 सितंबर को जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.

कई खाद्य सामाग्री के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही

तनवीर आलम ने कहा कि 2014 से लगभग दोगुना से ज्यादा गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी केंद्र सरकार के द्वारा की गई है. लेकिन वर्तमान समय में केंद्र में शासित मोदी सरकार के द्वारा 17% गैस के दाम में कटौती कर आम जनता को चुनाव के समय लुभाने का काम किया है. आज वर्तमान स्थिति में देश में महंगाई चरम सीमा पर घरेलू गैस से लेकर सरसों तेल, दाल, सब्जी सहित कई खाद्य सामाग्री के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है.

जनता को ठगने का काम कर रही मोदी सरकार

मोदी सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. आज गैस के दामों 200 रूपए की कटौती करने के बाद भी घरेलू गैस की कीमते 960 रूपए है. 2020 के बाद मोदी सरकार ने सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है. यह सोचने का विषय बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र की तानाशाह रवैया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये रहे मौजूद

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के सचिव रियाज अंसारी प्रदेश सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, स्टेट चीफ कोऑर्डिनेटर जवाहरलाल तारिक अनवर,राजकुमार यादव अध्यक्ष दिनेश मुंडा, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय साव, महिला अध्यक्ष मंजू जोसी, पिंकी देवी, मिना देवी, शिप्रा राय, नगर अध्यक्ष बलराम साव, दिगंबर गुप्ता, दीपक, राकेश, गगन करमाली, अमर, टिंकू सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

रिपोर्टः करमजीत सिंह जग्गी

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles