पटना : बिहार अधिकार यात्रा को लेकर विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से निकलने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार अधिकार यात्रा के दौरान जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बारिश, गर्मी और रात में भी लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध पर बिहार सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में घूसखोरी खाने ज्यादा बढ़ गई है।

बिहार अधिकार यात्रा : तेजस्वी ने कहा- जिस घर में डिग्री होगी, वहां नौकरी देंगे
तेजस्वी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिस घर में डिग्री होगी, वहां नौकरी देंगे। विजन कॉपी करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हमारे विजन की कॉपी कर रही है। रोजगार, शिक्षा और उद्योग पर फोकस वाली सरकार लाने का वादा किया है। स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला बोला है। हमें रात में अस्पताल पर छापा मारना पड़ता है, मंत्री सोते रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इससे ज्यादा क्या कह सकते हैं। अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि बर्थडे पार्टी मनानी चाहिए, पूछिए भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं मनाएं।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : तेजस्वी ने जहानाबाद से की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत, सरकार पर साधा निशाना
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































