सब्जियों के दाम गिरने से गृहणियों को राहत
जमशेदपुर: Vegetables Price 10-06-22
Highlights
जमशेदपुर के बाजारों में इन दिनों हरी सब्जियों की आवक लगातार बढ़ती जा रही हैं.जिससे हरी सब्जियों के दामों में तेजी से गिरावट आने से गृहणियों के चेहरे खिल गए हैं. शहर के साकची सब्जी मंडी में अगल बगल गांवो से लेकर पड़ोसी राज्य बंगाल के भी कई गांव से बड़ें पैमाने पर हरी सब्जियों की आवक हो रही हैं.हरी और ताजातरीन सब्जियों से बाजार सराबोर हो चुका है. शहर के अधिंकाश जगहों में साकची सबजी मंडी से हरी सब्जियो का जाना होता है.
साकची सब्जी मंडी से मिली जानकारी अनुसार थोक बाजार में पटल 8-10 से रुपए प्रति किलो बिका है.वही लौकी 4-6 रुपए, भिंडी 5-6,कुंदरु 06-07, कच्चू 14-16 , खेश्का 22-25 और टमाटर आज 60-65 रुपया प्रति किलों बिका है। वैसे इन कीमतों के हिसाब से जमशेदपुर के सब्जी मंडी के खुदरा बाजार में टमाटर 70-80 रुपया प्रति किलो के साथ साथ हरी सब्जियों के कीमत 25-35 के बीच रहने के संभावना हैं। साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि हरी सब्जियों के दामों मे कोई वृद्धि नही हुई हैं। उसने बताया की टमाटर के दामों में कमी आने के लोगो को इंतजार करना होगा।
इसे भी पढ़े –Jamshedpur News : भाजपा नेता के पुत्र का अपहरण प्रयास
जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो)
सब्जी के नाम – थोक दाम खुदरा दाम
पटल – 8-10 20 – 30
लौकी – 4-6 15 – 20
भिंडी- 5- 6 15 – 20
कुदंरु 6 -7 15 -20
कच्चू 14-16 30 – 40
खेश्का – 22-25 35 – 50
बरबट्टी 12-16 25 – 30
झींगा- 08-10 15 -25
नेनूआ 6 – 8 15 -20
करेला – 10-12 25 – 30
गाजर – 25-27 35 -40
टमाटर – 60-65 80 – 90
खीरा – 14-16 25 -30
मिर्चा – 30-32 35- 40
शिमला मिर्च- 25-35 40 -50