रोहतास: सासाराम में जन्मदिन मना रहे युवकों का पुलिसकर्मियों के साथ झड़प में एक युवक के मौत के मामले में सीआईडी की टीम जांच के लिए पहुंची। सीआईडी की जांच टीम में डीआईजी जयंत कांत के साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल पर जांच की। बता दें कि सासाराम के तात्कालिक यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर जन्मदिन मना रहे युवकों पर फायरिंग करने का आरोप है।
इस दौरान गोली लगने से बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई थी। मामले को रोहतास पुलिस ने सीआईडी को सौंप दी है। ऐसे में अपराध अनुसंधान विभाग की टीम आज सासाराम पहुंची। सीआईडी के डीआईजी IPS जयंत कांत खुद मामले की जांच कर रहे हैं। साथ में एफएसएल की टीम भी मौजूद रही। इस दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल से अपनी जांच को शुरू की है।
बता दें कि इस मामले में तीन मुकदमा दर्ज किया गया है। पहला मुकदमा यातायात डीएसपी के अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया ने दर्ज कराया, जबकि दूसरा एफआईआर पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं तीसरी FIR मृतक बादल सिंह के भाई ने दर्ज कराया है जिसमें तात्कालिक यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर बादल सिंह की गोली मार का हत्या का आरोप है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गया में Youth RJD की बैठक में तेजस्वी के कार्यक्रम पर चर्चा, विधानसभा चुनाव में….
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
DSP DSP DSP
DSP