जमशेदपुर : शौचालय के ऊपर रूफ टॉप रेस्टुरेंट सुनने में थोड़ा अजीब लगता है ना लेकिन जल्द ही जमशेदपुर में यह बनने जा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2018 में मरीन ड्राइव में दोमुहानी किनारे बने शौचालय के ऊपर रूफ टॉप रेस्टोरेंट बनेगा.
JNAC ने इसके लिए 1.20 लाख रुपये सालाना का टेंडर निकाला है. शौचालय के छत को रूफ टॉप रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया जाएगा. जहां से एक तरफ दोमुहानी का जबकि दूसरी तरफ मरीन ड्राइव का नज़ारा देखने को मिलेगा. हालांकि इसको लेकर दो सरकारी विभाग आपस में ही उलझ गए हैं. बता दें कि जल संसाधन विभाग द्वारा इसे हटाने का आदेश दे दिया गया है, साथ ही जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया पर भी सवाल उठाए गए हैं. इस पूरे मामले की जांच करने पहुंचे जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर कुमार अरविंद जिन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया द्वारा निब्रा निकाल कर एक रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है जिस पर जल संसाधन विभाग आपत्ति दर्ज की है और एक पत्र भी लिखने जा रही फिलहाल जो अवैध एक्सट्रैक्शन तैयार किया जा रहा है उसे तुरंत रुकवाने का आदेश दे दिया गया.
रिपोर्ट :लाला जबीन