आदर्श आचार संहिता में फंस गया शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम

आदर्श आचार संहिता में फंस गया शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम

रांची: जेएसएससी के द्वारा प्लस टू हाई स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सात विषय का परिणाम लटक गया है।

चार विषयों में अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी मिल गए तथा शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान भी दे दिया। वहीं, सात विषयों के अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच होने के बाद भी अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से परेशान है।

आयोग ने लोकसभा चुनाव की घेषणा से ठीक पहले चार विषयों भूगोल, भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान विषय का अंतिम परिणाम जारी किया।

स्कूली शिक्षा एवं सक्षरता विभाग ने अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया। दूसरी तरफ, हिंदी, संस्कृत, वाणिज्य, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र तथा गणित विषय का अभी तक अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है।

अभ्यर्थियों के अनुसार, आयोग के पदाधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने के कारण परिणाम जारी नहीं हो पा रहा है, जबकि जेपीएससी ने असिस्टेंट टाउन प्लान नियुक्ति का परिणाम जारी किया है।

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति का भी परिणाम जारी हुआ है। दूसरी तरफ, प्लस टू हाई स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है।

इन सात विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्लस टू हाई स्कूलों में 11 विषयों में 3,120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया है। आयोग द्वारा विषयवार परिणाम जारी किया जा रहा है।
..

Share with family and friends: