नालंदाः रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार – जिले के हरनौत प्रखंड में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बताया कि नूरसराय के अंबानगर निवासी छोटेलाल साव के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था कि जमीन परिमार्जन के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है.
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम को गठित कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई.
बिहार के भ्रष्ट अफसरों की करनी हो शिकायत तो नोट कर लें फोन नंबर और ईमेल आईडी, जानें कैसे करें शिकायत
Highlights