IPL खेलने के लिए ऋषभ पंत फिट और मोहम्मद शमी अनफिट, BCCI ने जारी किया मेडिकल अपडेट

Desk. खबर खेल जगत से है। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) 2024 से पहले तीन खिलाड़ियों का मेडिकल अपडेट जारी किया है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, प्रसद्धि कृष्णा और विकेटकीप बल्लेबाज ऋषभ पंत का बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी किया है। इसमें ऋषभ पंत इस साल होने वाले आईपीएल खेलने के लिए फिट है। वहीं मोहम्मद शामी और प्रसद्धि कृष्णा यह आईपीएल नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अनफिट पाये गये हैं।

IPL के लिए ऋषभ पंत फिट

बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में जानलेवा सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये थे। इसके बाद से वे क्रेकिट के सभी फॉर्मेटों से बाहर थे। करीब 14 महीने बाद वे इससे उबरे हैं। अब वे इस साल होने वाले आईपीएल मैच खेल पाएंगे। इसको लेकर बीसीसीआई ने भी हरी झंडी दे दी है।

IPL के लिए मोहम्मद शमी अनफिट

वहीं मोहम्मद शमी दाहिनी एड़ी की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसके कारण इस साल फरवरी में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद वे फिलहाल रेस्ट में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी में है। इस वजह से शमी इस साल के आईपीएल मैच नहीं खेल पाएंगे।

22 मार्च से IPL शुरू

बता दें कि आईपीएल (IPL) 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img