RANCHI: क्रिकेटर ऋषभ पंत – भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में गंभीर रुप
से घायल हो गये हैं. इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोटें आई हैं. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल
में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कार का
सुबह करीब साढ़े पांच बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया.
हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई.

क्रिकेटर ऋषभ पंत – रास्ते में झपकी आने की वजह से हुआ हादसा: पुलिस
हादसे के बारे में रुड़की पुलिस ने बताया कि ऋषभ पंत को कार चलाते वक्त अचानक झपकी आई थी,
जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. उनके साथ कोई उनका साथी नहीं था और ना ही ड्राइवर था, वह खुद गाड़ी
चला कर अकेले रुड़की में अपने परिवार के पास जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक उनकी स्थिति ठीक है,
वह बात करने की स्थिति में हैं और सही से बात कर रहे हैं.
- Jharkhand Municipal Election: रांची नगर निकाय Election 2026: मतदान तक लागू निषेधाज्ञा, रांची नगर निगम क्षेत्र में धारा 163 प्रभावी
- कांग्रेस आलाकमान की झारखंड नेताओं के साथ अहम बैठक, Organization Review और दिए गए टास्क पर हुआ मंथन
- पटना में आयोजित होगा बागवानी महोत्सव,फल-सब्जी और उद्यानिक उत्पादों के उत्पादन में प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा
Highlights


