RJD
Highlights
पटना: अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कोटा के भीतर कोटा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सियासी उबाल मचा हुआ है। दलित संगठनों के साथ ही कुछ विपक्षी दलों ने भी बुधवार को भारत बंद किया था। भारत बंद में एनडीए गठबंधन का हिस्सा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) ने भी समर्थन दिया था।
भारत बंद में चिराग पासवान की पार्टी के समर्थन पर राजद ने तंज कसा है और कहा कि खुद को प्रधानमंत्री का हनुमान कहने वाले और उनकी पार्टी भी कोटा पर कोटा के विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इसी को खाने का दांत और दिखाने का अलग अलग होता है कहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा दो सुर में बोलवा रही थी ताकि अपने अजेंडे को सेट कर सकें।
भाजपा जो एजेंडे की राजनीति करना चाहती है, आरक्षण का वर्गीकरण कर के वह सफल नहीं होगा। बाबा साहेब भीमराव का संवैधानिक व्यवस्था है उसमें सामाजिक भेदभाव और जो समाज के अंदर कहीं न कहीं लोगों में अपदृश्यता है उसको दूर करने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। लेकिन जिस तरह से भाजपा पिछले दरवाजे से संवैधानिक व्यवस्था को कमजरो करने के लिए आरक्षण व्यवस्था को कहीं न कहीं छिन्न भिन्न करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि लैटरल एंट्री के मामले में केंद्र सरकार को बैक फुट पर जाना पड़ा। उसी प्रकार से कृषि विभाग में 360 नियुक्ति निकाली गई है उसमें भी आरक्षण व्यवस्था का ख्याल नहीं रखा गया है। भाजपा लगातार कहीं न कहीं पिछले दरवाजे से आरक्षण समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उसी राजनीति को ये आगे बढ़ाना चाहती है एससी एसटी के मामले में भी।
देश के अंदर पिछड़ा, अतिपिछड़ा युवा जग चुका है और जब भी ये आरक्षण के मामले छेड़छाड़ करेंगे लोग इन्हे हर जगह घेरेंगे और ये मजबूरन जो नीति लागु करना चाहते हैं नहीं कर पाएंगे। इनकी सोच है कि पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित और आदिवासी को जो आरक्षण संवैधानिक व्यवस्था के तहत दी गई है उसको छीनना और इसके लिए ये पिछले दरवाजे की राजनीती कर रहे हैं और इसमें कहीं न कहीं जीतनराम मांझी और चिराग पासवान दोनों की भूमिका तय करके दोनों के माध्यम से बयानबाजी करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी को समझना चाहिए कि भारत के संविधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने जो आरक्षण की व्यवस्था दी है उसमें वर्गीकरण का कोई आधार नहीं है। राजद एक अगस्त को जो फैसला आया उसके बाद दो अगस्त को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा कि जो विसंगतियां आई है सामने उन विसंगतियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार अध्यादेश लाये और उन विसंगतियों को दूर करे। लेकिन भाजपा जो कर रही है वह अधिक दिन नहीं चलने वाली है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ED and Sebi के विरुद्ध बिहार कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च
पटना से विवेक रंजन से रिपोर्ट
RJD RJD RJD RJD
RJD