Monday, September 29, 2025

Related Posts

भाजपा जदयू के बीच बढ़ती दूरी के बीच राजद की बल्ले बल्ले

Patna:- राजद की बल्ले बल्ले-भाजपा जदयू के बीच रिश्तों की अग्नी परीक्षा अब सोन नदी पर बन रहे

पुल के उद्घाटन पर होने जा रही है. वैसे दोनों दलों की ओर से कोई खुल कर सामने नहीं आ रहा है,

लेकिन इशारों ही इशारों में एक दूसरों

को साफ संदेश भी दिया जा रहा है.

दरअसल, कोइलवर पुल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर गायब है.

किसी भी सूबे में इतना बड़ा आयोजन हो, मंत्रियों का जमघट लगे, और उसमें मुख्यमंत्री की ना

तो भागीदारी हो और ना ही पोस्टरों में उसका चेहरा, इसे सामान्य परिघटना नहीं माना जा सकता.

यह साफ रुप से रिश्तों में बढ़ती कड़ुवाहट का प्रतीक है.

आमंत्रण पत्र पर किसी भी जदयू नेता का नाम नहीं

लेकिन जब इस पर विवाद हुआ, सवाल उठने लगे, जो लाजमी भी था, तब दोनों ओर से औपचारिक सफाई देने की कोशिश हुई.

बिहारियों के दिल में बसते हैं नीतीश, किसी पोस्टर के मुंहताज नहीं

इसके बाद सामने आये जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा, अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहारियों के दिल में बसते हैं,

बिहार के विकास में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता.

बिहार की जनता उन्हे पोस्टर में नहीं दिलों में बसाती है.


दोनों ओर से रिश्तों में गर्माहट के दावे जितने किए जाए लेकिन एक सच्चाई यह भी है इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा ने

जदयू को किनारे कर राजद के नेताओं को आमंत्रित किया है.

राजद विधायक किरण देवी और भाई वीरेंद्र इसमें सादर आमंत्रित है.

राजद की बल्ले बल्ले

इस लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा आरके सिंह, बिहार विधान परिषद के सभापति

अवधेश नारायण सिंह, दोनों डिप्टी सीएम रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद मौजूद रहेंगे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन,

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल होंगे.

जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर लगी हुई है.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe