RJD सभी वर्ग और जाति को साथ लेकर चलने में करती है विश्वास- एजाज अहमद

RJD

पटना: राजद की बैठक में अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता चुना गया जबकि सुरेंद्र प्रसाद यादव को मुख्य सचेतक और मोहम्मद फैयाज अहमद को राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है। इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सोच रही है कि राजद सभी वर्ग, सभी समूह, जाति को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। इसी सोच के अनुसार संसदीय दल का गठन किया गया है और यह सराहनीय पहल है।

एजाज अहमद ने कहा कि जो लोग बिहार में कुशवाहा समाज के नाम पर राजनीति करते हैं उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा ने कितने कुशवाहा को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था जबकि इंडिया गठबंधन ने कुशवाहा समाज के सात लोगों को टिकट देकर सम्मान दिया था। यही वजह है कि भाजपा और एनडीए खेमे में बेचैनी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि काराकाट में स्पष्ट रूप से दिखा कि भाजपा ने कुशवाहा समज के साथ क्या खेल खेला।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा सभी को सम्मान देने के प्रति सोच के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर के चलने पर विश्वास करती रही है। और उसी विश्वास का प्रतिफल है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रति सभी का समर्थन और विश्वास लोकसभा चुनाव में दिखा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय जनता दल सभी को सम्मान और हक और अधिकार देने के प्रति जिस सोच के साथ आगे बढ़ती रही है उसको तेजस्वी प्रसाद यादव और मजबूती प्रदान करेंगे और आने वाले समय में राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें- Patna Zoo का मनाया गया 50वां स्थापना दिवस, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा…

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

RJD RJD RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: