Wednesday, July 23, 2025

Latest News

Related Posts

अपराध व ADG द्वारा किसानों पर आपत्तिजनक बयान को लेकर RJD ने PM-CM का फूंका पुतला

मधेपुरा : बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों को लेकर आपत्तिजनक बयान और बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के खिलाफ मधेपुरा मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर राजद किसान प्रकोष्ठ द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह कैनेडी ने कहा कि एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों को हत्यारा बताना बेहद शर्मनाक है। एक तरफ जहां बिहार में हत्याओं का सिलसिला शुरू है तो वहीं किसान सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं है।

अपराध व ADG द्वारा किसानों पर आपत्तिजनक बयान को लेकर RJD ने PM-CM का फूंका पुतला

बिहार संपूर्ण रूप से अपराधियों के हाथ में है – राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर

वहीं सदर राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार संपूर्ण रूप से अपराधियों के हाथ में है। सत्ता संपोषित अपराधी तांडव मचा रहे हैं। यहाँ रोज दर्जनों हत्याएं हो रही हैं। राजा अचेत हैं और सरकार नेपथ्य से संचालित हो रही है। पारस अस्पताल में जिस तरह की घटना सामने आई है, वह सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। वहीं सरकार के एडीजी और डीजी द्वारा किसानों को लेकर बेतुका बयान दिया जा रहा है। महागठबंधन द्वारा इसके खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा और इस सरकार को भगाया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : प्रो. चंद्रशेखर का NDA पर हमला, कहा- जो कहते हैं वो करते हैं तेजस्वी

रमण कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe