Saturday, August 2, 2025

Related Posts

जहानाबाद से RJD प्रत्याशी ने हासिल की जीत, कहा…

जहानाबाद: देश में पिछले करीब 2 महीने से चल रहे लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। मंगलवार को जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से RJD प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने जीत हासिल की। मतगणना केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने राजद प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

मौके पर RJD प्रत्याशी जीत के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जनता की जीत है। यहां की जनता ने जिस तरह मुझ पर विश्वास कर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसके लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का निदान करना है तथा किए हुए वादों की पूरा करना है।

मतगणना समाप्त होने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृत पांडे ने मीडिया के संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों के सहयोग और अधिकारियों के सहयोग से चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो गया जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करती हूं। गौरतलब हो कि जहानाबाद एसएस कॉलेज में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण पूरा हुआ 25 राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी 141308 वोट से विजय हुए 25 राउंड की गिनती के उपरांत रजत उम्मीदवार सुरेंद्र यादव को 440352 मत प्राप्त हुए जबकि एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को 299044 मत प्राप्त हुए।

आरा से सुदामा प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री आर के सिंह को दी शिकस्त

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe