दरभंगा: बिहार में बढ़ते Criminal घटनाओं के विरोध में रविवार की शाम दरभंगा में राजद नेता भोलू यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च क्रांति चौक से निकलकर आयकर चौराहा पहुंचा। इस दौरान आंदोलनकारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लापता मनीष यादव की वापसी, बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दिलाने, तथा काकर घाटी में दिनदहाड़े अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
Highlights
Criminal घटनाओं में नहीं हो रही कमी
इस दौरान मनीष यादव की पत्नी सुरेखा देवी ने कहा कि उनके पति पिछले एक महीना से लापता है। अब तक उनका किसी प्रकार का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने थाना से लेकर वरीय अधिकारी तक की लेकिन प्रशासन उन्हें ढूढने में लापरवाही बरत रही है। राजद नेता भोलू यादव ने कहा कि कहने को बिहार में सुशासन की सरकार है। लेकिन यहां पर प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
Police की तत्परता से टल गई बड़ी घटना, इलाका छावनी में तब्दील
कुशेश्वरस्थान में 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का प्रयास किया गया। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वही केवटी थाना क्षेत्र में भी एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। उसकी भी हालत नाजुक है। आलम यह है पूरे बिहार में अपराधी बेखौफ होकर Criminal घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कल शाम में ही काकर घाटी में एक आदमी को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। ऐसे में समझा जा सकता है कि सुशासन की सरकार की बिहार में क्या स्थिति है।
Criminal को गिरफ्तार करे पुलिस
उन्होंने कहा कि इस कैंडल मार्च के माध्यम से प्रशासन से मांग करते हैं कि मनीष यादव का जल्द से जल्द पता करें। तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। नहीं तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा। दरअसल आपसी विवाद में मनीष यादव पर एससीएसटी मुकदमा किया गया था उसके उपरांत पुलिस कार्यवाई कर गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए कोर्ट ले गया उसी क्रम में पुलिस को चकमा देकर मनीष फरार हो गया था
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- SHO बना लुटेरा, व्यवसायी से 35 लाख रूपये लूटे, एसपी ने दबोचा…
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट