पटना: वर्ष 2024 में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू परिवार के करीबी और RJD एमएलसी सुनील सिंह की टिप्पणी के बाद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। सदस्यता रद्द किये जाने के विरोध में सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और अपनी टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट ने RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता रद्द किये जाने को अत्यधिक सजा बताया था। इस मामले में सुनील सिंह ने कहा कि सत्य की जीत होती है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और राज्य सरकार में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया।
Highlights
RJD MLC नहीं हुए हैं आरोपमुक्त
विजय चौधरी ने कहा कि RJD MLC सुनील सिंह की जो सदस्यता रद्द की गई थी उस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। फैसले का पूरा तथ्य अभी बाहर नहीं आया है, केवल मुख्य बिंदु सामने आया है। यह मामला विशुद्ध रूप से विधान परिषद सचिवालय से जुड़ा हुआ जो बिल्कुल स्वतंत्र रूप से काम करता है। यह न तो सरकार का अंग है और न ही सरकार के अधीन है। फैसले के जो तथ्य सामने आये हैं उसके अनुसार स्पष्ट है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनके विरुद्ध लगाये गए गलत आचरण के आरोप को सही बताया है।
Lalu करते थे अपराधियों की पंचायत, नित्यानंद राय ने कहा ‘नीतीश ही हैं नेता’
सुप्रीम कोर्ट ने सजा की मात्रा पर सिर्फ टिप्पणी देते हुए कहा है कि दोष की तुलना में सजा अधिक है। उसमें भी एक बात स्पष्ट है कि सदस्यता भी फैसले की तिथि से बहाल होगी। RJD MLC की सदस्यता बहाल करने को लेकर विधान परिषद जब अधिसूचना जारी करेगा तब से उनकी सदस्यता बहाल होगी। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस फैसले से यह नहीं समझना चाहिए कि हम उन्हें आरोप मुक्त कर रहे हैं।
नीतीश ही हैं सर्वमान्य नेता
इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत के मीडिया में दिए बयान और राजनीति में आने को लेकर कहा कि आप लोग बयान ले लेते हैं तो उन्होंने दे दिया होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जदयू को खड़ा किया है और बिहार के विकास के लिए भी काम किया है। वे अभी एनडीए गठबंधन में भी सर्वमान्य नेता हैं। पार्टी को उन्होंने खड़ा किया है तो वे जैसा तय करेंगे वैसे ही पार्टी चलेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PMCH बन रहा विश्वस्तरीय, शताब्दी समारोह में CM ने कहा ‘हमारा विशेष लगाव…’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट