नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त था। आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह कर दिया। इस मामले में देश का पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के क़दमों का समर्थन कर रहा है। अब बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने देश की मीडिया से एक बड़ी अपील की है। तेजस्वी ने कहा कि भारतीय सेना ने पहले ही इतिहास रचा है और आने वाले दिनों में भी भारतीय सेना का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। RJD RJD RJD RJD
यह भी पढ़ें – Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक खत्म लेकिन ऑपरेशन जारी, किरण रिजीजू ने कहा…
पाकिस्तान में भारतीय सेना ने जिस तरह से एयर स्ट्राइक किया है उसके बाद किसी तरह की शक की गुंजाईश नहीं है। हर हाल में हम भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं। लेकिन कुछ न्यूज़ चैनल में भारतीय सेना की रणनीति और उसकी नियुक्ति से संबंधित खबरें दिखाई जा रही है जो सही नहीं है। यह भारतीय सेना की रणनीति को कमजोर कर सकती है। तेजस्वी ने कहा कि मैं उन सभी न्यूज़ चैनल से हाथ जोड़ कर विनम्र विनती करते हैं कि हमारे सेना की रणनीति का प्रदर्शन न करें और सेना के हर कदम में उसका साथ दें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Pakistan के विरुद्ध होना चाहिए निर्णायक कार्रवाई, पर चंद्रशेखर ने कहा ‘देश को…’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट