पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बजट सत्र चल रहा है। आज बजट सत्र का चौथा दिन है। विधानसभा में मंत्री सहित सत्ता और विपक्ष के विधायक पहुंचने लगे हैं। चौथे दिन सदन की शुरुआत होने से पहले राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन ने पीएमसीएच अस्पताल को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जो अभी अधीक्षक हैं वह अपने विभाग में योगदान नहीं दिए हैं। सर्जरी विभाग के वह डॉक्टर हैं लेकिन सर्जरी विभाग में कभी गए नहीं है। बिहार सरकार पीछे के दरवाजे से उनको अधीक्षक बनाए हुए हैं।
Highlights
BJP के साथ जाकर आरक्षण को भी खत्म करवा दिया है नीतीश कुमार – मुकेश कुमार रोशन
राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन ने आरक्षण के मुद्दों को लेकर भी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि आज सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाकर आरक्षण को भी खत्म करवा दिया है। आज बच्चे किताब की वजह शराब ढो रहे हैं। इसके साथ ही साथ मुकेश रोशन ने कहा कि आज जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो रही है, इसका जिम्मेदार कौन है।
यह भी देखें :
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए विधायक सत्येंद्र यादव
बिहार विधानसभा में आज पंचायती राज विभाग पर चर्चा होनी है। उससे पहले सीपीआई एम के विधायक सत्येंद्र यादव ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को कई दिनों से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। उन लोगों का सरकार पहले वेतन भुगतान करें। विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि नहीं तो जब चर्चा होगी तो बहस होना जरूरी है, हमलोग सदन में यह आवाज उठाएंगे।

तेजस्वी यादव को सत्ता नहीं मिल रही है इसलिए गुस्सा रहे हैं – श्रवण कुमार
तेजस्वी यादव कल यानी मंगलवार को जिस प्रकार सदन के अंदर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच बहस हुई। उसको लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है, तेजस्वी को सत्ता नहीं मिल रही है, इसलिए गुस्सा रहे हैं। इसके साथ ही साथ श्रवण कुमार में आज तेजस्वी यादव के द्वारा युवा चौपाल को लेकर कहा कि उनको युवा चौपाल करने से कुछ नहीं होने वाला है। युवा भ्रमित नहीं होगा। युवाओं के सिर्फ हितैषी एनडीए सरकार और नीतीश कुमार करते हैं।

नीतीश ने कल जो सदन में बयान दिया वो सब सही नहीं है – अजीत शर्मा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल यानी मंगलवार को सदन में 2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं था। जब हमारी सरकार बनी तब आज बिहार में महिलाएं खुशहाल जीवन जी रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2005 के पहले कुछ नहीं था। क्या महिला उस समय बाहर नहीं निकलती थी, क्या महिला जागरूक नहीं थी। मुख्यमंत्री के पास कोई मुद्दा अब नहीं है, सिर्फ अनर्गल बयान देते रहते हैं।

मानसिक तौर पर बीमार हो गए हैं नीतीश कुमार – भाई वीरेंद्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी यादव को बच्चा बताया और कहा कि जानकारी नहीं है कि 2005 से पहले बिहार में क्या था। जिसको लेकर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है। नीतीश कुमार मानसिक तौर पर बीमार हो गए हैं, उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इसके साथ ही साथ भाई वीरेंद्र ने कहा कि जितने तजुर्बा तेजस्वी यादव रखते हैं, उतनी तजुर्बा मुख्यमंत्री के पास नहीं है।

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा सत्र : आज से बजट पर होगी चर्चा, पुल निर्माण निगम की वार्षिक रिपोर्ट पेश करेगी सरकार
विवेक रंजन की रिपोर्ट