पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र का आज 16वां दिन है और सदन शुरू होने से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को मुद्दा बना कर जम कर हंगामा किया। राजद के अधिकतम विधायक सदन में हरी T-Shirt पहन कर विधानसभा पहुंचे। सभी विधायकों के T-Shirt पर बिहार में बढ़े हुए आरक्षण सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग लिखी हुई थी। T-Shirt पर लिखा था कि ‘तेजस्वी सरकार में बढ़ी बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल करो।’
इसके साथ ही राजद के विधायक हाथों में विभिन्न तरह के नारे लिखे तख्तियां लेकर विधानसभा के पोर्टिको में नारेबाजी भी की और विधानसभा परिसर में मार्च किया। इस दौरान राजद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर साजिश के तहत बढ़ी गई आरक्षण सीमा को कोर्ट से रद्द करवाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जातिय गणना करवाया और राज्य में आबादी के हिसाब से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाया। T-Shirt T-Shirt T-Shirt
यह भी पढ़ें – Jamui का यह गांव अब भी अछूता है बुनियादी सुविधाओं से, अब तक नहीं पहुंची एक भी सरकारी योजना…
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ चले गए और आरक्षण की बढाई गई सीमा को कोर्ट में चुनौती दे कर समाप्त करवा दिया गया। तेजस्वी यादव शुरू से ही बढ़े हुए आरक्षण सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार आरक्षण सीमा को लागू नहीं कर रही।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Bihar में CBI ने की बड़ी कार्रवाई, बरामद किया 1 करोड़ से भी अधिक राशि…